डीडीसीए ने दिल्ली के दो सहायक कोचों में से एक को हटाने का किया फैसला

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:13 IST

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (CRICKETNMORE) । दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने दो सहायक कोचों में से एक को हटाने का फैसला किया है। डीडीसीए के अनुसार, सीनियर टीम के मौजूदा रणजी ट्राफी अभियान में दोनों कोचों की भूमिका लगभग नहीं के बराबर है। दिल्ली के सहायक स्टाफ की सूची में चार कोच हैं जिसमें से दो मनिंदर सिंह जग्गी और एक कम पहचान वाले क्लब के कोच अजीत चौधरी की क्रिकेट से जुड़ी कोई विशेष भूमिका नहीं है।

डीडीसीए की चयन समिति के समन्वयक सीके खन्ना ने आज स्वीकार किया कि चौधरी और जग्गी में से एक कोच को जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। खन्ना ने आज रणजी ट्राफी मैच के पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘चार कोचों की प्रणाली को खेल समिति के लोगों ने लागू किया था। दो कोच जो टीम के साथ रहेंगे वे मुख्य कोच विजय दाहिया और गेंदबाजी कोच अमित भंडारी हैं। हम अन्य दो कोच (जग्गी और चौधरी) की भूमिका का गंभीरता से आकलन कर रहे हैं। दोनों में से कम से कम एक को जाने के लिए कहा जाएगा।’’ 

डीडीसीए के अंदरूनी सूत्र ने बताया कि चौधरी को एक काफी सीनियर क्रिकेटर के साथ नजदीकी के कारण सहायक स्टाफ में शामिल किया गया। वह स्थानीय क्लब का प्रतिनिधि है और उसे कभी ट्रेनिंग सत्र के दौरान खिलाड़ियों की मदद करते हुए नहीं देखा गया। जग्गी के साथ भी ऐसा है जिन्होंने 1990 के दशक की शुरूआत में दो प्रथम श्रेणी मैच खेले और वह पिछले एक दशक से सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें