डीडीसीए ने भंग की लीग समिति, नया संयोजक नियुक्त

Updated: Sat, Jan 25 2020 18:14 IST
twitter

25 जनवरी| दिल्ली एवं जिला क्रिकेट समिति (डीडीसीए) ने शुक्रवार को बताया है कि उसने अपनी लीग समिति को भंग कर दिया है और नए चेयरमैन तथा नई समिति के नए संयोजक का चयन किया है।  नरेश कुमार शर्मा चेयरमैन बने हुए हैं जबकि प्रदीप अग्रवाल को महेश भाटी की जगह नया संयोजक नियुक्त किया गया है।

डीडीसीए ने एक बयान में कहा, "पहले की लीग समिति को भंग कर दिया गया है और उब उस पर किसी तरह का अधिकार नहीं है।"

उन्होंने कहा, "तत्काल प्रभाव से नए चेयरमैन और संयोजक डीडीसीए लीग के मैच फिक्चर, मैदान की बुकिंग को लेकर फैसले लेंगे। यह लोग 2020-21 तक डीडीसीए लीग के मामले देखेंगे। इस दौरान समिति के अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें