महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास, हुआ हैरतअंगेज कारनामा
11 जुलाई, लीसेस्टर (CRICKETNMORE)। लीसेस्टर में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 21वें मैच में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की महिला टीम आमने - सामने हैं। पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज महिला टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 285 रन बनाए।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
वेस्टइंडीज की महिला टीम की तरफ से लीसेस्टर डेनद्रा डॉटिन ने कमाल करते हुए शानदार 104 रन की पारी खेली। वनडे में डेनद्रा डॉटिन का यह पहला शतक है। डेनद्रा डॉटिन ने 76 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रही। अपनी पारी के दौरान डेनद्रा डॉटिन ने 12 चौके और 3 छ्क्के जमाए। डेनद्रा डॉटिन के अलावा कप्तान स्टेफनी टेलर ने 90 रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
डेनद्रा डॉटिन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक केवल 71 गेंद पर पूरा किया। वेस्टइंडीज महिला टीम के तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।
आपको बता दें कि डेनद्रा डॉटिन पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी- 20 इंटरनेशनल में शतक जमाया है तो वहीं सबसे तेज शतक महिला टी- 20 में भी जमाने वाली क्रिकेटर हैं।
Deandra Dottin is congratulated by her team-mates after a fine maiden