T10 League 2021: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनी चैंपियन, 16 गेंदों में ठोके 78 रन
आंद्रे रसेल (Andre Russell) की तूफानी पारी के दम पर डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने अबू धाबी में खेले गए टी-10 लीग 2021 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली बुल्स को 56 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने आंद्रे रसेल औऱ टॉम कोहलर-कैडमोर के दम पर बिना कोई विकेट गवाए 159 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रसेल ने 32 गेंदों नौ चौकों औऱ सात छक्कों की मदद से नाबाद 90 रनों की पारी खेली। रसेल ने इस दौरान सिर्फ चौकों-छक्कों से ही 78 रन बनाए। इसके अलावा कैडमोर 28 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 59 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत खराब रही और 24 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद चंद्रपॉल हेमराज (42) औऱ इयोन मोर्गन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। दिल्ली के तीन बल्लेबाद खाता भी नहीं खोल सके।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
ग्लेडियेटर्स के लिए वानिंदु हसरंगा, ओडेन स्मिथ और टाइमल मिल्स ने 2-2 विकेट और आंद्रे रसेल ने एक विकेट हासिल किया।