बड़ा खुलासा: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यह गेंदबाज होगा प्लेइंग XI में शामिल

Updated: Fri, Sep 21 2018 15:10 IST
Twitter

21 सितंबर,(CRICKETNMORE)। ग्रुप स्टेज में हॉंग-कॉंग और पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया सुपर 4 राउंड में शुक्रवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया,जबकि दूसरे मैच में उसे अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव पक्का है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच का हिस्सा रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस मुकाबले में पांड्या की जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऐसे में जहां रवींद्र जडेजा को लेकर कयास लग रहे हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर जडेजा के साथ दुबई गए दीपक चहर ने ट्विटर पर कुछ ऐसा किया है जिससे ऐसा माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में शायद खेल सकते हैं।

दीपक चहर ने अपने ट्विटर पर भारतीय टीम की जर्सी पहनी है और लिखा है कि यह मेरे लिए काफी खुशी का पल है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें