ऋषभ पंत उत्तराखंड में आई आपदा से हुए दुखी, बचाव कार्यों के लिए अपनी मैच फीस करेंगे दान

Updated: Mon, Feb 08 2021 09:09 IST
Rishabh Pant, Photo Credit: Twitter

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ। जिसमें कई लोगों की जान चली गई औऱ 100 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इसे लेकर दुख व्यक्त किया है और अपनी मैच फीस दान करने का ऐलान किया है।

पंत ने रविवार रात को ट्वीट कर कहा, “ उत्तराखंड में आई आपदा से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थनाएं। मुझे उम्मीद है कि जो बचाव अभियान चल रहा है, वह मुसीबत में लोगों की मदद करने में सक्षम है।”

इसके बाद पंत ने दूसरे ट्वीट में लिखा,उत्तराखंड में हुए जान के नुकसान से बहुत दुखी हूं। बचाव प्रयासों के लिए मैं अपनी मैच फीस दान करना चाहूंगा और अधिक लोगों से मदद करने की अपील करता हूं।”

बता दें कि पंत मूल रूप से उत्तराखंड के हैं और उनका जन्म हरिद्वार जिले के रुड़की में हुआ था। 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। जिसमें पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें