Deepti Sharma ने तोड़ डाला Megan Schutt का टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेते ही रच दिया इतिहास

Updated: Tue, Dec 30 2025 23:36 IST
Image Source: Google

Deepti Sharma Breaks Megan Schutt T20 world Record: भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में एक विकेट लेते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्टार तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत की 5-0 क्लीन स्वीप जीत को भी और खास बना दिया।

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका था।

दीप्ति शर्मा ने इस मैच में श्रीलंका की बल्लेबाज नीलाक्षिका सिल्वा को आउट करते ही अपना 152वां टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्टार तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट (151 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए महिला टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

इससे पहले सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में दीप्ति ने मेगन शुट्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और उसी मैच में वह टी20 इतिहास में 1000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी (पुरुष और महिला दोनों में) बनी थीं। अब पांचवें टी20 में उन्होंने इस रिकॉर्ड को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की लिस्ट में दीप्ति शर्मा अब पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। 

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज:

  • दीप्ति शर्मा (भारत) – 152 विकेट
  • मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट
  • निदा दार (पाकिस्तान) – 144 विकेट
  • हेनरिएट इशिम्वे (रवांडा) – 144 विकेट
  • सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 142 विकेट

दीप्ति का प्रभाव सिर्फ टी20 तक ही सीमित नहीं है। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भी दीप्ति शर्मा 273 मैचों में 334 विकेट लेकर ऑल टाइम विकेट टेकर की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी हैं। इस सीरीज के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिसे पेरी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ झूलन गोस्वामी और कैथरीन साइवर-ब्रंट मौजूद हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज:

  • झूलन गोस्वामी (भारत) – 355 विकेट
  • कैथरीन साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 335 विकेट
  • दीप्ति शर्मा (भारत) – 334 विकेट
  • एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 331 विकेट
  • सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 323 विकेट
  • शबनिम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका) – 317 विकेट

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 43 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी और अरुंधति रेड्डी की 11 गेंदों में 27 रन की तेज पारी की बदौलत 20 ओवरों में 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए इमेशा दुलानी (50) और हसीनी परेरा (65) ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके। नतीजतन श्रीलंकाई टीम 160/7 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 15 रन से जीतकर सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप दे दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें