The Hundred Women 2024 Final: दीप्ति शर्मा ने छक्का जड़ते हुए लंदन स्पिरिट को पहली बार जितवाया खिताब, देखें Video

Updated: Sun, Aug 18 2024 23:04 IST
Image Source: Google

दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने लंदन स्पिरिट की ओर से फाइनल में वेल्श फायर के खिलाफ जड़ते हुए टीम को पहली बार खिताब जितवा दिया। स्पिरिट को आखिरी तीन गेंदों पर चार रनों की जरूरत थी लेकिन दीप्ति ने हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) को छक्का मार दिया हीथर नाइट की कप्तानी वाली लंदन स्पिरिट टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक रोमांचक फाइनल में वेल्श फायर को चार विकेट से हराया। 

दीप्ति ने हेले मैथ्यूज को छक्का मारकर अपनी टीम को फिनिश लाइन के पार पहुंचाया। दीप्ति 16 गेंद में एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रही। दीप्ति ने गेंदबाजी में भी अपनी चमक बिखेरी। उन्होंने 20 गेंद में 23 रन देते हुए फायर के एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। ऐसे में दीप्ति को पहली बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

टॉस हारकर वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 115/8 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेस जोनासेन ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 8 चौको की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेले मैथ्यूज ने 26 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन और कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 16 गेंद में 4 चौको की मदद से 21 रन बनाये। लंदन स्पिरिट की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ईवा ग्रे और सारा ग्लेन ने हासिल किये। तारा नॉरिस ने एक विकेट अपने नाम किये। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट ने मैच को 98 गेंद में 6 विकेट खोकर और 118 रन बनाकर जीत लिया। जॉर्जिया रेडमायने ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 34(32) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। कप्तान नाइट ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 24 रन और डेनिएल गिब्सन ने 9 गेंद में 5 चौको की मदद से 22 रन बनाये। वेल्श फायर की तरफ से शबनिम इस्माइल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। फ्रेया डेविस और जॉर्जिया डेविस एक-एक विकेट लेने में सफल रही। 

लंदन स्पिरिट की प्लेइंग XI: मेग लैनिंग, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), हीथर नाइट (कप्तान), डेनिएल गिब्सन, दीप्ति शर्मा, कॉर्डेलिया ग्रिफिथ, अबीगैल फ्रीबॉर्न, चार्लोट डीन, ईवा ग्रे, सारा ग्लेन, तारा नॉरिस। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वेल्श फायर की प्लेइंग XI: सोफिया डंकले, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), हेले मैथ्यूज, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, जॉर्जिया एल्विस, फोबे फ्रैंकलिन, एला मैककॉघन, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया डेविस, शबनिम इस्माइल। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें