क्या Laura Wolvaardt बनेंगी Delhi Capitals की नई कैप्टन? सुनिए क्या बोले DC के सह-मालिक Parth Jindal
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captials) ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन (WPL Mega Auction 2026) में साउथ अफ्रीका की कैप्टन लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt) को पूरे 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या WPL के आगामी सीजन में लौरा ही दिल्ली की टीम की कैप्टेंसी करेंगी? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने खुद इस पर बड़ा बयान दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पार्थ जिंदल ने मेगा ऑक्शन के बीच मीडिया के साथ बातचीत की और एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ये साफ कर दिया है कि दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन लौरा वोलवार्ड नहीं होंगी। वो बोले, "हम बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हम एक भारतीय को कप्तान बनाना चाहते हैं। हमने अपना मन बना लिया है।"
पार्थ जिंदल के बयान से ये स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली कैपिटल्स की मैनजमेंट लौरा वोलवार्ड को टीम की कैप्टेंसी के लिए उपयुक्त खिलाड़ी नहीं समझती, हालांकि इसके बावजूद लौरा का कैप्टेंसी का अनुभव DC के लिए बेहद कारगार साबित होगा। ये भी जान लीजिए कि पिछले तीन सीजन से दिल्ली की कैप्टेंसी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कैप्टन मेग लैनिंग ने अपने कंधों पर संभाली थी, लेकिन अब वो टीम से अलग हो गईं हैं।
मेग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था और वो ऑक्शन टेबल पर भी उन्हें वापस नहीं खरीद पाए। DC को लगातार तीन सीजन WPL के फाइनल में पहुंचाने वाली कैप्टन मेग लैनिंग अब यूपी वॉरियर्स का हिस्सा हैं, जिन्हें 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
Also Read: Live Cricket Score
ऐसे में अब ये साफ है कि दिल्ली कैपिटल्स को अपना नया लीडर चुनना ही होगा। मेग लैनिंग के बाद अब भारतीय टीम की अनुभवी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ये जिम्मेदारी संभाल सकती है। हालांकि ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताती है या नहीं।