Delhi Capitals में शामिल हो सकता है 21 साल का ये धाकड़ बल्लेबाज़, तोड़ चुका है एबी डी विलियर्स का World Record
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिससे पहले अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि DC की टीम ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपनी टीम में शामिल करने का प्लान बना रही है।
फेजर ने तोड़ा है डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड
21 वर्षीय जेक फ्रेजर हाल ही में महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में तस्मानिया के खिलाफ मार्श कप के मुकाबले में सिर्फ 29 गेंदों में शतक पूरा किया था, जो कि लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। इससे पहले डी विलियर्स के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए वनडे में 31 गेंदों में शतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली! जान लीजिए BCCI के मन में है क्या?
हैरी ब्रूक की बन सकते हैं रिप्लेसमेंट
Code Sports की रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक का आईपीएल 2024 के लिए उपलब्ध होना फिलहाल तय नहीं है जिस वजह से दिल्ली कैपिटल्स उनकी रिप्लसमेंट के तौर पर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को अपनी टीम में जोड़ने पर विचार कर रही है।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। वो सीरीज के शुरू होने से पहले अचानक व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था।