दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक की जगह अफगान ओपनर सेदीकुल्लाह अटल को टीम में शामिल किया
Harry Brook replacement: आईपीएल(IPL) 2025 में प्लेऑफ की रेस तेज़ होने के बीच दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने बड़ा कदम उठाया है। टीम ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक(Harry Brook) की जगह अफगानिस्तान के सेदीकुल्लाह अटल(Sediqullah Atal) को स्क्वॉड में शामिल किया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार आईपीएल 2025 में हैरी ब्रूक का रिप्लेसमेंट अनाउंस कर दिया है। ब्रूक ने सीजन की शुरुआत में ही निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था, लेकिन टीम ने 11 मैचों तक किसी को रिप्लेसमेंट नहीं बनाया। अब जब प्लेऑफ की रेस तेज हो गई है, तो टीम ने अफगानिस्तान के यंगस्टर सेदीकुल्लाह अटल को स्क्वॉड में जोड़ा है।
अटल एक 23 साल के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अभी तक टी20 फॉर्मेट में 1507 रन बनाए हैं, वो भी 34 के औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से। उनके नाम 13 फिफ्टी भी हैं। यानी बंदा फॉर्म में है और टॉप ऑर्डर को मज़बूती दे सकता है।
दिल्ली की टीम को दूसरे हाफ में काफी झटके लगे हैं। पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। सबसे बड़ी परेशानी टॉप ऑर्डर रही, जो चल ही नहीं पाया। ऐसे में अटल की एंट्री से ओपनिंग को नई जान मिल सकती है। वैसे बता दें, अटल ने हाल ही में SA20 में भी खेला और वहां एक शानदार फिफ्टी भी मारी थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, अटल पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले मैच में शायद ना दिखें, लेकिन 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका डेब्यू हो सकता है।