IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी,हेटमायर औऱ सैनी हुए बाहर

Updated: Mon, Nov 02 2020 19:14 IST
Image Credit: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 55वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। यहां जीत हासिल करने वाली टीम सीधा प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। 

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। शिमरोन हेटमयार,हर्षल पटेल और प्रवीण दुबे की जगह डेनियल सैम्स, अंजिक्य रहाणे और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

वहीं बैंलगोर ने दो बदलाव किए हैं। गुरकीरत सिंह मान और नवदीप सैनी की जगह शिवम दुबे और शाहबाज अहमद को जगह मिली है। सैनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें