दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने IPL से पहले उगली आग, बल्ले से निकले गगनचुंबी छक्के
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने वेस्टइंडीज में चल रहे सुपर50 कप में एक विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर गुयाना की टीम ने बारबाडोस को डकवर्थ-लुईस के आधार पर 56 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मैच में गुयाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से शिमरन हेटमायर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए 50 गेदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल है।
यह आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लिए बेहतरीन खबर है। गौरतलब है कि दिल्ली की टीम ने इस साल जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसमें हेटमायर का नाम भी शामिल है। पिछले साल के आईपीएल सीजन में कुछ मैचों में हेटमायर ने टीम के लिए अच्छी पारियां खेली है और पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुल 185 रन बटोरें।
हेटमायर ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी। लेकिन उस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था जिसमें उनके बल्ले से कुल 90 रन निकलें थे।