दिल्ली ने मुंबई को 37 रन से हराया, श्रेयस और ड्यूमिनी बने जीत के हीरो

Updated: Thu, Apr 23 2015 18:14 IST

23 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रेयस अय्यर और जेपी ड्यूमिनी के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 37 रन से हरा दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। 83 रन की बेहतरीन पारी के लिए श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को लेंडल सिमंस औऱ पार्थिव पाटिल की जोड़ी मजबूत शुरूआत देने में नाकाम रही। पार्थिव ने 28 औऱ सिमंस ने केवल 14 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए उनमुक्त चंद केवल 14 रन ही जोड़ सके। पिछले मुकाबलों में धमाल मचाने वाले काइरोन पोलार्ड आज बेरंग दिखाई दिए औऱ केवल 10 रन ही बना सके। कप्तान रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू ने मिलकर 30-30 रन की पारियां खेलकर टीम की जीत की उम्मीद को जगाया लेकिन रोहित शर्मा के आउट होते ही मुंबई की हार लगभग तय हो गई। मुंबई के अंतिम के चार बल्लेबाजों में दो दहाई का आकड़ा नहीं छू पाए और दो बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाज इमरान ताहिर रहे जिन्होंने 4 ओवर में  22 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा अमित मिश्रा औऱ ऐजंलो मैथ्यूज ने 2-2 और नैथन कल्टर नाइल औऱ डोमिनक जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया।

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरूआत बेरंग रही जब केवल 1 रन के योग पर मयंक अग्रवाल को मिशेल म्क्क्लेनाघन ने आउट पर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। 2 रन पर 1 विकेट खोने के बाद दिल्ली के कप्तान डुमिनी और ओपनर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दिल्ली की पारी को संभालने की जिम्मेदारी ली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप कर दिल्ली की पारी को पूरी तरह से संभाल लिया। 156 रन पर अय्यर (83) को मलिंगा ने बोल्ड कर इस मैराथन पार्टनरशिप को तोड़ा। श्रेयस अय्यर ने केवल 56 गेंद पर 5 छक्के और 7 चौके की सहायता से 83 रन बनाए। अय्यर के आउट होने के बाद कप्तान डुमिनी ने अपने तरफ से रन गति बनाए रखा और तेजी से रन बनाते हुए दिल्ली की टीम के स्कोर को 20 ओवर में 190 रन पहुंचाने में कारगर भुमिका निभाई। डुमिनी ने 50 गेंद पर ताबड़तोड़ 78 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। 78 रन की पारी में डुमिनी ने 6 आसमानी छक्के और 4 चौके लगाए। एक बार फिर युवराज सिंह मैच में  कई कमाल नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बल्लेबाजों में सिर्फ  मैथ्युज ने ही कुछ अच्छे शॉट लगाए और 17 रनो का योगदान दिया। मुंबई की गेंदबाजी आक्रमण में सिर्फ मलिंगा ही किफायती नजर आए जो अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट चटकाए। गेंदबाज मिशेल म्क्कलेनाघन ने सबसे ज्यदा 2 विकेट लिए तो वहीं जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें