दिल्ली का मुकाबला कल कोलकाता से,हर हाल में जीतना होगा मैच

Updated: Wed, May 06 2015 10:12 IST
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.) । आईपीएल के आठवें संस्करण में कल मुम्बई से मिली छठी हार के बाद दिल्ली का मुकाबला कल घरेलू मैदान पर लगातार अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरी गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दिल्ली पर टूर्नामेंट से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है औऱ वह कल के मुकाबले को किसी भी तरह जीतना चाहेंगे। युवराज सिंह और एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को अब तक निराश किया है जबकि जहीर खान चोट के कारण शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाए। आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर चल रही दिल्ली को प्ले आफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीद को जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे सभी चार मैच जीतने होंगे। दूसरी तरफ केकेआर की टीम 10 मैचों में 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
 
गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम को दिल्ली के बाद 10 मई को किंग्स इलेवन पंजाब से भी घरेलू मैदान पर भिड़ना है और टीम घरेलू मैच जीतकर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बेहतर करना चाहेगी। केकेआर ने दिल्ली में हुए मुकाबले में गंभीर के अर्धशतक की मदद से डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया था और टीम इस प्रदर्शन को कल दोहराना चाहेगी। केकेआर की ओर से स्टार खिलाड़ियों के अलावा युवाओं ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग ने सुनील नारायण की गैरमौजूदगी की अच्छी तरह भरपाई की। नारायण पर बीसीसीआई ने आफ स्पिन गेंद फेंकने पर प्रतिबंध लगाया है। हाग ने चार मैचों में आठ विकेट चटकाने के अलावा 6.21 की इकोनोमी रेट से रन दिए हैं।

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नारायण, मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), उमेश यादव, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, रेयान टेन दशकाटे, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव, मोर्ने मोर्कल, अजहर महमूद, जोहान बोथा केसी करियप्पा, पीयूष चावला, पैट कमिन्स, आदित्य गढ़वाल, ब्रैड हॉग, शेल्डन जैक्सन, सुमित नरवाल, वीर प्रताप सिंह, वैभव रावल, सूर्यकुमार यादव।

दिल्ली डेयरडेविल्स: जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, सौरभ तिवारी, एंजेलो मैथ्यूज, केदार जाधव, इमरान ताहिर, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, जहीर खान, जयदेव उनादकट, , सीएम गौतम, गुरिंदर संधू, जयंत यादव, एल्बी मोर्केल, श्रीकर भारत, मार्कस स्टोनिस, डोमिनिक जोसेफ, श्रेयस अय्यर, नाथन कल्टर-नील,  ट्रेविस हेड।

 
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें