दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया

Updated: Fri, May 01 2015 10:32 IST

1 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)  पंजाब के असान सा लक्ष्य 119 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने मयंक अग्रवाल के 40 गेंद पर 52 रन और श्रेयस अय्यर के 40 गेंद पर 54 रन की पारी के बदौलत 119 रन बनाकर पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर ने 54 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े तो तो वहीं मयंक अग्रवाल ने 6 चौके और 1 छक्के अपने पारी में लगाए। 12. 3 ओवर में ही दिल्ली की टीम ने पंजाब के लक्ष्य को पूरा कर लिया।

 इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत खराब रही और 5 विकेट केवल 37 रन पर गिर गए। कोई भी बल्लेबाज दिल्ली डेयरडेविल्स की घातक गेंदबाजी के सामने रूक कर खेल नही पाया। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से सिर्फ डेविड मिलर ने 41 गेंद पर 42 रन की पारी खेली जिससे किसी तरह पंजाब की टीम का स्कोर 100 रनों के पार जा सका। मिलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के जमाए। 

गेंदबाजी में अपना पहला मैच खेल रहे जहीर खान ने घातक गेंदबाजी करके 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल ने 20 रन देकर 4 विकेट झटके। अमित मिश्रा को 1 विकेट मिला। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें