Delhi Premier League के ऑक्शन से पहले बड़ा ऐलान, Rishabh Pant समेत IPL के 10 खिलाड़ी ऑक्शन में होंगे शामिल

Updated: Tue, Jul 01 2025 14:45 IST
Image Source: BCCI

Delhi Premier League 2025 Auction, Rishabh Pant: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने मंगलवार (1 जुलाई) को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी को शामिल करने की घोषणा की। बता दें कि आने वाले समय में इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला जाना है। इसके बाद दिल्ली प्रीमियर लीग में टीमों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई है। 

आउटर दिल्ली की फ्रैंचाइजी को सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले, सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने 10.6 करोड़ रुपये में खरीदा। नई दिल्ली की फ्रैंचाइजी को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड के कंसोर्टियम ने 9.2 करोड़ रुपये में हासिल किया।

टूर्नामेंट के 2025 सीजन में इन दो नई टीम से पहले की छह टीमें, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और वेस्ट दिल्ली लायंस हैं। 

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन 6 और 7 जुलाई को दिल्ली में होगा। पुरुष खिलाड़ियों का ऑक्शन 6 जुलाई को और महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन 7 जुलाई को होगा।

पुरुष खिलाड़ियों के ऑक्शन में ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा जैसे प्रमुख नाम और प्रियांश आर्य, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, मयंक यादव और अनुज रावत जैसे उभरते सितारे शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से दिल जीता है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने दिल्ली प्रीमियर लीग ऑक्शन को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “ दिल्ली प्रीमियर लीग एक टूर्नामेंट से बहुत ज्यादा है। यह दिल्ली की क्रिकेट विरासत का जश्न है। जो टैलेंट अपने पहले सीजन में वह बहुत आशाजनक था और नई टीमों के आने से हम और खिलाड़ियों को चमकने का मौका देंगे। प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी समेत डीपीएल के माध्यम से कई खिलाड़ी उभरे और फिर आईपीएल 2025 में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें