भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए डेनी और विलियर्स को मिला इंग्लैंड टीम में मौका, कीवी के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

Updated: Tue, Jul 06 2021 22:50 IST
Image Source: Google

डेनी वॉट और मैडी विलियर्स को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम में शामिल किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डेनी भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रही थीं। इस बीच कैट क्रॉस और लॉरेन विनफिल्ड हिल घरेलू क्रिकेट में शामिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगी।

डेनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टी20 और वनडे सीरीज खेली थीं। उन्होंने सभी छह मुकाबले खेले थे और तीन वनडे में सिर्फ 18 रन बनाए थे। टी20 में उन्होंने तीन मैचों में 45 रन बनाए थे और उस सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 33 था।

विलियर्स भी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने उतरी थीं और उन्होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए थे।

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, सोफिया डंक्ली, सोफी एक्लेस्टोन, ताश फरांट, सराह ग्लेन, एमी जोन्स, नताली स्काइवर, अन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन और डेनी वॉट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें