चोट के बावजूद Rishabh Pant का जलवा, Rohit Sharma को पछाड़कर WTC में नंबर-1 और Sehwag के इस रिकॉर्ड की भी कर ली बराबरी

Updated: Thu, Jul 24 2025 20:09 IST
Image Source: Google

Rishabh Pant Records: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने पारी में कुल 75 गेंदों पर 54 रन (3 चौके, 2 छक्के) ठोके और रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। साथ ही वीरेंद्र सहवाग के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर भारत के टेस्ट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया।

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने गुरुवार, 24 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान इतिहास रच दिया। 27 साल के पंत ने न सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट सिक्सेस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर दी।

पंत को रोहित शर्मा (2716 रन) को पीछे छोड़कर WTC में भारत के लिए टॉप रन-स्कोरर बनने के लिए 40 रन की ज़रूरत थी। उन्होंने यह माइलस्टोन दूसरे दिन के दूसरे सत्र में हासिल किया। यह उनका भारत के लिए WTC का 38वां मैच है और अब उनके नाम 2731 रन दर्ज हो चुके हैं।

भारत के लिए WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)

  • ऋषभ पंत – 2731 रन (38 मैच)
  • रोहित शर्मा – 2716 रन (40 मैच)
  • विराट कोहली – 2617 रन (46 मैच)
  • शुभमन गिल – 2512 रन (36 मैच)
  • रवींद्र जडेजा – 2232 रन (43 मैच)

इतना ही नहीं, पंत ने 75 गेंदों पर 54 रन (3 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली और इसी दौरान उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 90 सिक्सेस वाले रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। फर्क सिर्फ इतना कि सहवाग ने यह मुकाम 103 टेस्ट में पाया था, जबकि पंत ने सिर्फ 47 टेस्ट में ही इसे छू लिया।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सेस (टॉप-5)

  • ऋषभ पंत – 90 सिक्स (47 टेस्ट)
  • वीरेंद्र सहवाग – 90 सिक्स (103 टेस्ट)
  • रोहित शर्मा – 88 सिक्स (67 टेस्ट)
  • महेंद्र सिंह धोनी – 78 सिक्स (90 टेस्ट)
  • रवींद्र जडेजा – 74 सिक्स (84 टेस्ट)
Also Read: LIVE Cricket Score

मैच के पहले दिन चोट लगने के बावजूद पंत शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद फिर से बैटिंग करने उतरे। उनकी यह जुझारू पारी और रिकॉर्ड्स भारत के लिए इस मैच (जहां टीम 2-1 से सीरीज में पीछे है) में बेहद अहम साबित हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें