Devdutt Padikkal ने बनाया अनोखा World Record, विराट कोहली-एबी डी विलियर्स को छोड़ दिया बहुत पीछे
कर्नाटक के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने बुधवार (15 जनवरी) को हरियाणा के खिलाफ वड़ोदरा के कौटाम्बी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी शानदार पारी से इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम के लिए पडिक्कल ने 113 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 86 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान पडिक्कल ने लिस्ट ए में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। उनके अब 50 ओवर क्रिकेट में 31 पारियों में 82.52 की औसत से 2063 रन हो गए हैं। वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत के साथ 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ (58.16), माइकल बेवन (57.86), विराट कोहली (57.05) और एबी डिविलियर्स (53.47) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।
पडिक्कल का यह विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार सातवां पचास प्लस स्कोर है। इससे पहले उन्होंने क्रमश: 102, 114, 93*, 70, 117, 71* रन की पारी खेली थी। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा पारी में पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में अपने रिकॉर्ड की ही बराबरी कर ली है। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 2020-21 में भी पडिक्कल ने लगातार सात पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
पडिक्कल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 99 गेंदों में 102 रन की विजयी पारी खेली थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इसके जवाब में कर्नाटक ने 47.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। पडिक्कल के अलावा स्मरण रविचंद्रन ने 94 गेंदों में 76 रन बनाए।