डेवोन कॉनवे ने तोड़ा रणजीतसिंहजी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू पर खेली सबसे बड़ी पारी

Updated: Fri, Jun 04 2021 08:19 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 125 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। कॉनवे ने इंग्लैंड में पुरुष क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  

इस मामले में उन्होंने कुमार श्री रणजीतसिंहजी (KS Ranjitsinhji) का रिकॉर्ड का रिकॉर्ड तोड़ा। रणजीतसिंहजी ने साल 1896 में मैनचेसेटर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए नाबाद 154 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड के विलियम गिल्बर्ट ग्रेस (WG Grace)  ने 1880 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में हुए मुकाबले मे डेब्यू करते हुए 152 रन बनाए थे। 

कॉनवे दूसरे दिन 136 रनों के निजी स्कोर से आगे खेलने उतरे थे। खबर लिखे जाने तक वह 160 रन बनाकर खेल रहे थे। 

कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। । इससे पहले केन विलियमसन ने नवंबर 2010 में भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी।

बता दें कि कॉनवे मूल रूप से साउथ अफ्रीका से हैं। वहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी खेला, लेकिन नेशनल टीम में मौका नहीं मिलने के बाद वह 2017 में न्यूजीलैंड आ गए थे। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें