डेवोन कॉनवे ने तूफानी 92 रन ठोककर तोड़ा विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड, बाबर आजम की भी कर ली बराबरी
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने शनिवार (22 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कॉनवे ने 58 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कॉनवे ने अपने नाम कर लिया। कॉनवे ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टी-20 में नाबाद 90 रन की पारी खेली थी।
बाबर आजम की बराबरी
अपनी इस पारी के दौरान कॉनवे ने टी-20 इंटरनेशऩल में 1000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने सिर्फ 26 पारियों में यह कारनामा किया है और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने बाबर आजम की बराबरी की है, जिन्होंने 26 पारियों में 1000 पूरे किए थे। 24 पारियों के साथ डेविड मलान इस लिस्ट में पहले नंबर पर है।
गौरतलब है कि कॉनवे बेहतरीन फॉर्म में है। न्यूजीलैंड के लिए पिछली पांच टी-20 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard
प्लेयर ऑफ द मैच रहे कॉनवे की इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 17.1 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 11 साल बाद न्यूजीलैंड ने कोई मैच हराया है।