NZ vs AUS: डेवोन कॉनवे ने नाबाद 99 रन बनाकर रचा इतिहास, सहवाग-वॉर्नर के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Mon, Feb 22 2021 15:31 IST
Devon Conway, Image Credit: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कॉनवे ने 59 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही कॉनवे ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

कॉनवे न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने टी-20 क्रिकेट में लगातार पांच टी-20 मैचों में अर्धशतक जड़े हैं। कॉनवे ने इससे पहले सुपर स्मैश के लगातार चार मैच में क्रमश: 93*, 91*, 69, 50 रनों की पारी खेली थी। 

इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग और जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसाकाद्जा ने 2012, पाकिस्तान के कामरान अकमल ने 2017, इंग्लैंड के जोस बटलर ने 2018 और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 2019 में लगातार पांच मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का कारनामा किया था। 

नाबाद 99 बनाने वाले चौथे खिलाड़ी

टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद 99 रन पर पवेलियन लौटने वाले क़ॉनवे दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2012 में इंग्लैंड के ल्यूक राइट अफगानिस्तान के खिलाफ, वहीं साल 2020 में इंग्लैंड के डेविड मलान साउथ अफ्रीका के खिलाफ और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 99 रन पर पवेलियन लौटे थे। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही थी और टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कॉनवे की शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड ने वापसी की औऱ निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

कॉनवे ने अपनी पिछली 5 पारियों में लगातार पांच अर्धशतकों की मदद से 402 रन बनाए हैं। लेकिन उन्हे आईपीएल 2021 की नीलामी में सिर्फ 50 लाख बेस प्राइस होने के बावजूद भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें