डेवोन कॉनवे ने केप्लर वेसल्स का 39 साल पुराना World Record तोड़ा,डेब्यू टेस्ट में बतौर ओपनर रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की बदौलत 23 रन की पारी खेली। डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे कॉनवे ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में नौवें ओवर में अपना नौंवा रन बनाते ही कॉनवे ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 223 रन बनाए।
इस मामले में उन्होंने केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) का रिकॉर्ड तोड़ा। वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में डेब्यू करते हुए बतौर ओपनर 208 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 162 औऱ दूसरी पारी में 48 रन बनाए थे।
दोनों के बीच की खास बात यह है कि दोनों साउथ अफ्रीका से हैं। वेसल्स ने अपने इंटरनेशनल करिय की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए की थी। लेकिन बाद में वह वापस अपने देश लौटे और साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।
जबकि कॉनवे ने साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन नेशनल टीम में मौका ना मिलने के चलते वह साल 2017 में अपना सब कुछ बेचकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की आस लिए न्यूजीलैंड आ गए। न्यूजीलैंड ने उनके हुनर को पहचाना और तीनों फॉर्मेट में मौका दिया। वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने लिमिटेड ओवर में कमाल दिखने के बाद टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरूआत की है।
इसके अलावा कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में मैथ्यू सिनक्लेयर ने डेब्यू किया था और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 214 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। जिसके बाद न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 165 रन हो गई है। चौथे दिन टिम साउदी छह विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां के लाडर्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली परी 275 रनों पर समेट दी। जिसके चलते कीवी टीम को पहली पारी में 103 रन की अच्छी बढ़त मिला। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 378 रन बनाए थे।