WATCH: क्या डेवाल्ड ब्रेविस और CSK के साथ अंपायर ने किया धोखा? जानिए क्या था पूरा मामला
Dewald Brevis Controversy against RCB: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया। इस करीबी मैच में वैसे तो बहुत कुछ देखने को मिला लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को जिस तरह से आउट दिया गया वो काफी विवाद खड़ा कर गया।
इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा डीआरएस विवाद देखने को मिला और अंत में ये चेन्नई की हार का कारण भी रहा। दरअसल, ब्रेविस सीएसके के लिए बैटिंग करने के लिए 17वें ओवर में आए। लुंगी एनगिडी का सामना करते हुए, ब्रेविस को पहली ही गेंद उनके पैड पर जा लगी और अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें तुरंत एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया।
अंपायर के आउट दिए जाने के बाद नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर डायरेक्ट हिट भी हुआ लेकिन दोनों बल्लेबाज दौड़ते रहे। इस भ्रम के बीच, ब्रेविस ने रिव्यू पर चर्चा करने के लिए रविंद्र जडेजा से संपर्क किया लेकिन जरूरी बात ये रही कि स्क्रीन पर DRS टाइमर दिखाया ही नहीं गया था, जिससे ब्रेविस को पता ही नहीं चला कि उनके पास कितना कम समय है। जब तक उन्होंने रिव्यू के लिए संकेत दिया, तब तक अंपायर ने उन्हें सूचित किया कि 15 सेकंड की विंडो समाप्त हो चुकी थी।
इस फैसले से जडेजा स्पष्ट रूप से निराश थे और उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत भी की, लेकिन निर्णय बरकरार रहा। गोल्डन डक पर आउट हुए ब्रेविस के पास कॉल को पलटने का मौका दिए बिना वापस जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। कुछ ही क्षणों बाद रीप्ले ने सीएसके फैंस को हिला डाला क्योंकि गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही थी। अगर समय पर रिव्यू लिया गया होता, तो ब्रेविस बच जाते और उनकी टीम मैच जीत सकती थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, अंपायर नितिन मेनन द्वारा दिया गया ये फैसला भी जांच के दायरे में आया, जिसमें कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या ऑन-फील्ड कॉल को आउट दिया जाना चाहिए था। सोशल मीडिया पर अंपायरिंग को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं और फैंस का मानना था कि सीएसके और ब्रेविस के साथ चीटिंग हुई है।