Dewald Brevis ने कार्डिफ में धमाल मचाकर रचा इतिहास, AB de Villiers भी अपने T20 करियर में नहीं कर पाए ये गज़ब कारनामा

Updated: Thu, Sep 11 2025 12:26 IST
Dewald Brevis

Dewald Brevis Record: साउथ अफ्रीका के 22 वर्षीय बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बीते बुधवार, 10 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (ENG vs SA 1st T20) में महज़ 10 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि बेबी एबी ने वो रिकॉर्ड बना लिया है जो कि मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) भी अपने टी20 करियर के दौरान नहीं बना सके थे।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, कार्डिफ में खेली गई अपनी 23 रनों के धमाकेदारी पारी के साथ अब डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने मेंस टी20 के एक कलेंडर ईयर में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कम से कम 1,000 रन बनाए हैं। जान लें कि वो साल 2025 में अब तक 187.13 की स्ट्राइक रेट से 1,018 रन ठोक चुके हैं।

इतना ही नहीं, डेवाल्ड ब्रेविस दुनिया के सिर्फ चौथे ऐसे खिलाड़ी बन हैं जिन्होंने मेंस टी20 के एक कलेंडर ईयर में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाए। वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में आंद्रे रसेल और ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के 25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने साल 2024 में 198.07 की स्ट्राइक रेट से 1,129 टी20 रन ठोके थे।

पुरूष टी20 के एक कलेंडर ईयर में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी (कम से कम 1,000 रन)

198.07 की स्ट्राइक रेट - अभिषेक शर्मा साल 2024 (1129 रन)

187.13 की स्ट्राइक रेट - डेवाल्ड ब्रेविस साल 2025 (1018 रन)

185.34 की स्ट्राइक रेट - आंद्रे रसेल 2024 (1075 रन)

182.12 - आंद्रे रसेल साल 2019 (1080 रन)

182.07 - ट्रेविस हेड साल 2024 (1442 रन)

बात करें अगर डेवाल्ड ब्रेविस की तो ये 22 साल का विस्फोटक बल्लेबाज़ साउथ अफ्रीका का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है जो कि अपने देश के लिए अब तक 2 टेस्ट में 84 रन, 6 वनडे में 110 रन और 11 टी20I में 341 रन जड़ चुका है। इतना ही नहीं, खास बात ये है कि ब्रेविस के पास 104 टी20 मैचों का अनुभव हैं जिसमें वो 155.28 की स्ट्राइक रेट से अब तक 2,514 रन बना चुके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा पहले टी20 मैच का हाल: कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद बारिश बाधित मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 7.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 97 रन बनाए। ये मुकाबला बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा जिस वज़ह से इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 5 ओवर में 69 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 54 रन ही जोड़ सकी और इस तरह ये मुकाबला 14 रनों से हारी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें