VIDEO: डेवाल्ड ब्रेविस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में थमा बैठे कैच, फिर गेंदबाज ने दिखाया तीर-कमान वाला सेलिब्रेशन
Cooper Connolly Bow-And-Arrow Celebration: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के युवा डेंजरमैन बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर मैदान में अनोखे अंदाज़ से जश्न मनाया। तीर-कमान वाले सेलिब्रेशन ने सभी का ध्यान खींचा। इतना ही नहीं, कोनोली ने पहली बार वनडे में पांच विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 24 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में मैदान पर एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के युवा लेफ्ट-आर्म स्पिनर कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को 49 रन पर आउट किया और फिर उनके अंदाज़ से ज़्यादा चर्चा उनके सेलिब्रेशन ने बटोरी।
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेविस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैमरून ग्रीन को कैच थमा बैठे। इसके बाद कोनोली ने मैदान में तीर-कमान का इशारा करते हुए सेलिब्रेट किया। उनका यह जश्न सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया।
VIDEO:
सिर्फ इतना ही नहीं, कोनोली ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पहला वनडे फाइव-फॉर (5 विकेट) भी झटका। इस उपलब्धि के साथ वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पांच विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे 276 रन से जीता। हालांकि सीरीज़ साउथ अफ्रीका के नाम रही, जिसने पहले दो मैच जीतकर 2-1 से ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन( 55 गेंदें 118 रन) ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्के लगाए, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का दूसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड (103 बॉल पर 142 रन), मिचेल मार्श (106 गेंदों पर 100), और कैमरून ग्रीन (55 बॉल पर नाबाद 118) की पारीयों की बदौलत 431 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जबाव में साउथ अफ्रीका कूपर कोनोली की शानदारी गेंदबाजी( 6 ओवर 5 विकेट 22 रन) के सामने 24.5 ओवरों में 155 रन पर ही सिमट गई।