WATCH: डेवाल्ड ब्रेविस ने मारा गगनचुंबी छक्का, फैंस को आ गई एबी डी विलियर्स की याद
मेजर लीग क्रिकेट 2024 के 16वें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, इस मैच में हार के साथ ही कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। एमआई की टीम इस मैच में तभी तक जीतती हुई नजर आ रही थी जब तक डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज़ पर थे।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत खराब रही और ओपनर रुबेन क्लिंटन दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में आगे ला खड़ा किया। ब्रेविस ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ब्रेविस ने जो 3 छक्के लगाए, उनमें से एक छक्का तो ऐसा था जिसे देखकर फैंस को महान एबी डी विलियर्स की याद आ गई। ब्रेविस ने ये छक्का पारी के चौथे ओवर में लगाया। ये चौथे ओवर की दूसरी गेंद थी जिसे मैथ्यू शॉर्ट ने बैक-ऑफ-ए-लेंथ डाला। ब्रेविस ने लेंथ को पहले ही पहचान लिया और अपने पिछले पैर पर जाकर खड़े-खड़े गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्के के लिए भेज दिया। ये बिल्कुल वैसा ही शॉट था जो डी विलियर्स अपने खेल के दिनों में खेला करते थे।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इस मैच में ब्रेविस के अलावा पूरन ने भी 30 गेंदों में 26 रनों की धीमी पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका नतीजतन एमआई ये मैच 3 रन से हार गया। कीरोन पोलार्ड की टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना था लेकिन अब शायद एमआई न्यूयॉर्क प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे।