VIDEO : डेवाल्ड ब्रेविस ने मचाया CPL में गदर, 6 गेंदों में लगा दिए 5 छक्के

Updated: Fri, Sep 23 2022 14:29 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बेबी एबी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (CPL 2022) में अपनी बल्लेबाजी से ऐसा गदर मचाया कि हर कोई बस देखता ही रह गया। सीपीएल 2022 के 26वें मैच में ब्रेविस ने सिर्फ 6 गेंदें खेली और इन 6 गेंदों में उन्होंने 5 छक्कों समेत कुल 30 रन ठोक दिए। 

सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मैच के दौरान ब्रेविस ने 500 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि, अगर ब्रेविस को बल्लेबाज़ी के लिए थोड़ा पहले भेजा गया होता तो शायद ये छक्के सिर्फ 5 ना होकर और भी ज्यादा होते। ये 30 रनों की गदर मचाने वाली पारी उन्होंने सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के लिए खेली। 

इस मैच में सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। पैट्रियोट्स ने ब्रेविस को बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर भेजा और उनकी बारी आई पारी के18वें ओवर में, अपनी पारी की पहली गेंद पर तो ब्रेविस चूक गए लेकिन इसके बाद 19वें ओवर में ब्रेविस ने 3 छक्के लगाकर तूफान के आगमन की सूचना दे दी थी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

4 गेंदों में 18 पर पहुंचने के बाद बेबी एबी को आखिरी यानि 20वें ओवर में भी स्ट्राइक नहीं मिली थी जिसके चलते उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा लेकिन जब आखिरी 2 गेंदों के लिए वो स्ट्राइक पर आए तो उन्होंने फिर लगातार दो छक्के लगाकर पारी का खात्मा सुखद अंदाज़ में किया। ब्रेविस ने अपनी पारी में 30 रन केवल 6 गेंद पर बनाए। उनके इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें