'ये वक्त भी गुजर जाना है', युजवेंद्र चहल की अनदेखी पर छलका पत्नी धनश्री का दर्द
T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस लिस्ट में भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है। युजवेंद्र चहल पिछले 4-5 सालों से टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल की अनदेखी के बाद अब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का दर्द छलका है। धनश्री वर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट लिख कर अपने दिल की बात लिखी है।
धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मां कहती है... कि ये वक्त भी गुजर जाना है। सिर उठाकर जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं। तो जी बात ऐसी है कि ये वक्त भी गुजर जाना है। गॉड इस ग्रेट।' धनश्री वर्मा द्वारा शेयर की गई यह स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
चहल की अनदेखी पर चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का बयान: चेतन शर्मा ने कहा, 'वो स्पिनर जो थोड़ा तेज गेंद फेंकते है वह हमें चाहिए थे। इसलिए हमने राहुल चाहर को टीम में शामिल किया है। सरप्राइज के तौर पर मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं युजवेंद्र चहल: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। युजवेंद्र चहल के नाम टी20 मैचों में 49 मैचों में 25.3 की शानदार औसत से 63 विकेट हैं। चहल का बेस्ट 25 रन देकर 6 विकेट रहा है।