आईसीसी ने दी धोनी और कुक को कड़ी हिदायत, आईसीसी की आलोचना से बाज आएं

Updated: Thu, Jan 29 2015 03:44 IST

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लैंड के कप्तान कुक के द्वारा जडेजा-एंडरसन मामले में लगातार आईसीसी के फैसले पर की जा रही आलोचनाओं से बाज आने को कहा। आईसीसी का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों को इस सर्वोच्च संस्था के फ़ैसलों का सम्मान करना चाहिए।

जडेजा-एंडरसने मामले में लगातार आईसीसी के फैसलों की निंदा की जा रही है। ऐसे में आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, "हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एंडरसन-जडेजा विवाद को लेकर सार्वजिनक तौर पर टिप्पणियां कीं। जिसमें धोनी ने तो आईसीसी की अनुशासनात्मक समिति की कार्रवाई की निंदा भी की थी। हम दोनों पक्षों से ग़ुज़ारिश करते हैं कि वो आईसीसी की इस पूरी प्रक्रिया का सम्मान करें।" उन्होंने कहा "हम डेविड बून के फ़ैसले से सहमत हैं, उन्होंने नियमों के तहत जांच की और दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फ़ैसला दिया।"

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सिरीज़ के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और भारत के रविंद्र जडेजा के बीच कहा-सुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर बदसलूकी के आरोप लगाए। 25 जुलाई को जडेजा पर सुनवाई हुई, मैच रेफ़री डेविड बून ने जडेजा को दोषी करा देते हुए उनकी 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस जुर्माने के तौर पर काटने का फ़ैसला सुनाया। जेम्स एंडरसन पर लगे आरोपों की सुनवाई एक अगस्त को होगी और अगर वो दोषी पाए गए तो उन पर चार टैस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें