धर्मशाला, 15 अक्टूबर | सीमित ओवरों की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले की सराहना की है।
कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। धोनी ने कहा कि टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देकर अन्य खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला अच्छा है, क्योंकि इससे टीम की ताकत और भी मजबूत होगी।
OMG: वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को इस वजह से नहीं हरा पाएगी धोनी की टीम, जानिए वजह
कीवी टीम के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले धौनी ने शनिवार को कहा, "एक समय पर आपको भावी कार्यक्रमों को भी देखना पड़ता है। हम इस सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। इसके बाद आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इसलिए, मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं का फैसला अच्छा है।" धोनी ने कहा कि टीम में किए गए बदलावों से अन्य खिलाड़ियों की क्षमता को भी परखने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही भारतीय टीम की स्थिति को और भी मजबूती मिलेगी।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
भारतीय टीम इस सत्र में आठ एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी और इस कारण इन मुकाबलों में सभी योजनाओं की परख होगी। धोनी ने कहा कि दर्शकों की उम्मीदों के कारण वह भारत की 11 सदस्यीय टीम में अधिक बदलाव नहीं कर सकते। टीम का लक्ष्य जीतना ही है और प्रशंसक तथा मीडिया भी यही चाहते हैं। अगर इसमें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को आराम दिया जाता, तो कई सवाल खड़े होते। रांची के रहने वाले दिग्गज बल्लेबाज धौनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने मैदान पर कोहली के सुझावों पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है।