धोनी ने वनडे क्रिकेट में रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी

Updated: Sun, Sep 17 2017 16:09 IST

17 सितंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)> भारत की टीम के 5 विकेट 118 रन पर गिर गए हैं। इस समय धोनी और पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं। लाइव स्कोर

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाप होम सीरीज में यह तीसरी दफा हुआ है जब भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 22 ओवर के अंदर 5 विकेट खो दिए हों।
इससे पहले साल 2007 में बड़ोदरा में 22 ओवर के अंदर भारत के शुरूआती 5 विकेट गिरे थे तो वहीं गोवाहटी में साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के साथ ऐसा हुआ था।

धोनी ने रच दिया इतिहास►

 

धोनी ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट में कमाल कर दिया है। धोनी जैसे ही 24 रन बनानें में सफल रहे वैसे ही उन्होंने अपने भारत में खेलते हुए 4000 वनडे रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले धोनी भारत के केवल दूसरे क्रिकेटर बन जाएगें तो वहीं 9वें ऑवरऑल खिलाड़ी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत

गौरतलब है कि धोनी से पहले ऐसा कमाल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कर दिखाया था। इसके अलावा धोनी 4000 वनडे रन अपने होम में बनानें वाले पारियों के हिसाब से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएगें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें