धोनी ने रचा इतिहास, भारत के लिए वनडे में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Sun, Oct 16 2016 15:21 IST

 

 

 

16 अक्टूबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेले जा रहे पहले वनडे में मिस्टर कूल यानि धोनी ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

BREAKING: रियलिटी शो बिग बॉस में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी प्रतिभागी के रूप में पहुंची

धोनी भारत के तरफ से 900वें वनडे मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। धोनी ने साल 2007 को भारत के लिए वनडे की कप्तानी संभाली थी औपर अबतक 195 मैच कप्तान के तौर पर खेलते हुए 107 मैच में भारत को जीत दिलाई है और साथ 72 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। धोनी की कप्तानी में 4 मैच टाई हुए हैं।

देखिए वीडियो: जब कोहली ने देखा अपने हमशक्ल को तो खुद रह गए हैरान

गौरतलब है कि भारत के लिए पहले वनडे में कप्तानी करने वाले महान अजीत वाडेकर ने की थी।

Ranji Trophy: दूसरी पारी में भी युवराज के बल्ले ने दिखाया दम, खेली धमाकेदार पारी

पहले वनडे से लेकर 900 वनडे तक के सफर में भारत के कप्तान पर एक नजर

पहला वनडे: अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड
100वां वनडे: कपिल देव बनाम ऑस्ट्रेलिया
200वां वनडे: अजहर बनाम ऑस्ट्रेलिया
300वां वनडे: तेंदुलकर बनाम साउथ अफ्रीका
400वां वनडे: अजहर बनाम केन्या
500वां वनडे: सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड
600वां वनडे: सहवाग बनाम श्रीलंका
700वां वनडे: धोनी बनाम इंग्लैंड
800वां वनडे: धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया
900वां वनडे: धोनी बनाम न्यूजीलैंड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें