धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के दिए संकेत
24 जुलाई । टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए हैं कि यह इंग्लैंड में उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है। सोमवार को लॉर्ड्स में इंडिया को 95 रन जीत दिलाने वाले कप्तान धोनी ने बयान दिया है कि क्रिकेट के घर लॉर्ड्स में शायद यह उनका आखिरी टेस्ट होगा। उन्होंने कहा कि शायद अब वह दोबारा यहां ना आ पाएं।
लॉर्ड्स में 28 साल बाद इंडिया को मिली जीत के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए धोनी ने कहा कि “ठीक से नहीं पता कि यह कैसा लगता है, पर शायद लॉर्ड्स में यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा। मैं अपने आपको वापस यहां आता नहीं देखता। निश्चित रूप से ही यह एक यादगार टेस्ट मैच था
33 साल के धोनी ने कहा कि मैंने यहां करीबी मैच खेले हैं। मुझे अभी भी याद है 2007 में यहां खेला गया टेस्ट खराब रोशनी के चलते ड्रॉ रहा था औऱ मैं और श्रीसंत उस समय बल्लेबाजी कर रहे थे। हमनें वह टेस्ट मैच बचाया था। हर मैच खास है और इंडिया के बाहर टेस्ट मैच जीतना और भी अच्छा लगता है और अगर लॉर्ड्स की बात की जाए तो हां यह बहुत खास है।
विदेशी दौरों में टीम इंडिया के हारने के बाद टेस्ट में धोनी की कप्तानी पर काफी सवाल भी उठाए गए थे। धोनी ने 2012 में ही कह दिया था कि अगर मुझे 2015 का वर्ल्ड कप खेलना है तो क्रिकेट के एक फॉर्मेट से रिटारयमेंट लेना होगा।
(Team Cricketnmore)