इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में धोनी ने बनाए अनोखे रिकॉर्ड
8 अगस्त (नई दिल्ली) । मैनचेस्टर मे चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंडिया की पहली पारी 152 रनों पर ही सिमट गई। कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली। धोनी ने इस पारी के साथ कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए, जानिए उन रिकॉर्ड के बारे में
- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी मारी। इस हाफ सेंचुरी के साथ धोनी किसी टीम के खिलाफ 11 हाफ सेंचुरी मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं,बिना कोई शतक लगाए। इससे पहले साउथ अफ्रीका के डेव नौरसे ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 हाफ सेंचुरी मारी थी ।
- धोनी आठवें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। धोनी ने 20 टेस्ट मैचों में 32.75 की औसत से 1048 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉडने मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 टेस्ट मैचों में 27.21 की औसत से 1633 रन बनाए हैं जो एक रिकॉर्ड है।
- धोनी ने इंग्लैंड में सातवीं सेंचुरी पूरी करी। वह टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी मारने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी के अलावा साउथ अफ्रीका के जॉन वैट ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 7 हाफ सेंचुरी मारी थी।
- धोनी ने 133 गेंदों में 71 रन बनाकर टेस्ट मैच में अपनी 32 हाफ सेंचुरी पूरी करी। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी 11वीं हाफ सेंचुरी थी। इस हाफ सेंचुरी के साथ वह इंडिया के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 5 हाफ सेंचुरी मारी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 4 हाफ सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ा।
( Team Cricketnmore)