धोनी की चपलता से मात खा गए जेम्स निशम, इस तरह से धोनी के हाथों हुए रन आउट

Updated: Sun, Feb 03 2019 14:35 IST
Twitter

3 फरवरी। धोनी ने एक बार फिर अपनी फुर्ती का नजारा दिखाया और खतरनाक दिख रहे जेम्स नीशम को खुद से रन आउट करते पवेलियन भेज दिया। जेम्स नीशम ने 44 रन की पारी खेली।

इस तरह से कीवी टीम को 7वां झटका लगा। आपको बता दें कि केदार जाधव की गेंद जेम्स नीशम के पैड पर लगी जिसके बाद धोनी और केदार जाधव ने एल्बीडब्लू की अपील की।

वहीं पर जेम्स नीशम अपने पिच से बाहर निकल गए लेकिन महान धोनी की फुर्ती से बच नहीं पाए और धोनी ने गेंद को झटसे उठाकर स्टंप पर दे मारी। जेम्स नीशम अपनी इस गलती से शर्मिंदा होकर पवेलियन लौटे। धोनी ने एक बार फिर बता दिया कि क्रिकेट के मैदान पर उनसे ज्यादा बुद्धिमान खिलाड़ी कोई नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें