3 फरवरी। धोनी ने एक बार फिर अपनी फुर्ती का नजारा दिखाया और खतरनाक दिख रहे जेम्स नीशम को खुद से रन आउट करते पवेलियन भेज दिया। जेम्स नीशम ने 44 रन की पारी खेली।
Advertisement
इस तरह से कीवी टीम को 7वां झटका लगा। आपको बता दें कि केदार जाधव की गेंद जेम्स नीशम के पैड पर लगी जिसके बाद धोनी और केदार जाधव ने एल्बीडब्लू की अपील की।
Advertisement
वहीं पर जेम्स नीशम अपने पिच से बाहर निकल गए लेकिन महान धोनी की फुर्ती से बच नहीं पाए और धोनी ने गेंद को झटसे उठाकर स्टंप पर दे मारी। जेम्स नीशम अपनी इस गलती से शर्मिंदा होकर पवेलियन लौटे। धोनी ने एक बार फिर बता दिया कि क्रिकेट के मैदान पर उनसे ज्यादा बुद्धिमान खिलाड़ी कोई नहीं है।