IND-A Vs SA-A: Dhruv Jurel का शतक, मुश्किल हालात में टीम को संभालते हुए इंडिया को दिलाया सम्मानजनक स्कोर

Updated: Thu, Nov 06 2025 20:05 IST
Image Source: X

India A Vs South Africa A 2nd Unofficial Test, Day 1 Highlights: बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जड़कर इंडिया ए को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। 59/4 की नाज़ुक स्थिति में उतरे जुरेल ने नाबाद 132 रन ठोकते हुए टीम को 255 रन तक पहुँचाया। बाकी बल्लेबाज़ जहां फ्लॉप रहे, वहीं जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ 79 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला।

बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार (6 नवंबर) से शुरू हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन इंडिया ए के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया। शुरुआती झटकों से लड़खड़ाई भारतीय पारी में जुरेल ने 59/4 की मुश्किल स्थिति में क्रीज पर कदम रखा और शानदार संयम व धैर्य दिखाते हुए टीम को 255 रन के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।

इंडिया ए के टॉप ऑर्डर ने बेहद निराश किया। कप्तान ऋषभ पंत केवल 24 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने 19 रन, अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले, साईं सुदर्शन 17 रन और देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम 126/7 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ध्रुव जुरेल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा।

जुरेल को कुलदीप यादव (20) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 79 रन की बेहद अहम साझेदारी निभाई। जुरेल ने अपना शतक 146 गेंदों में पूरा किया और दिन का खेल खत्म होने तक 175 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जुरेल की इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 77.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 255 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका ए की ओर से तियान वैन वूरन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। त्सेपो मोरेकी और प्रनेलन सूबरायन ने 2-2 विकेट हासिल किए। अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने पूरे दिन लगातार सटीक लाइन-लेंथ से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान रखा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें