Dhruv Jurel ने रचा इतिहास, India A के लिए खेलते हुए ये कारनामा करने वाले बने सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़
बेंगलुरु में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए के विकेटकीपर-बैटर ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में शतक लगाकर बड़ा इतिहास रच दिया। वे नमन ओझा के बाद ऐसे दूसरे भारतीय बने, जिन्होंने एक ही अनऑफिशियल टेस्ट में दो शतक जड़े। उनकी यह पारी न सिर्फ टीम को मजबूत लीड दिलाने में अहम रही, बल्कि सीनियर टेस्ट टीम में जगह को लेकर भी बड़ी दावेदारी पेश कर गई।
बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर इंडिया ए के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने शनिवार, 8 नवंबर को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक ठोके और इस तरह नमन ओझा के दुर्लभ कारनामे की बराबरी की। इससे पहले ओझा ने जुलाई 2014 में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 219* और 101* रन बनाए थे।
जुरेल पहले ही मैच में शतक लगा चुके थे और इस चार दिवसीय मैच की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 132 रन बनाए थे। शनिवार को तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में भी उनकी लय बरकरार रही। कप्तान ऋषभ पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद जुरेल क्रीज पर उतरे और धैर्य से खेलते हुए 159 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वे 127* रन बनाकर नाबाद लौटे, जब इंडिया ए ने 382/7 पर पारी घोषित कर दी।
इस दौरान जुरेल ने 15 चौके और 1 छक्का लगाया और हर्ष दुबे (84) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शानदार 184 रनों की साझेदारी की। इंडिया ए ने इस पारी की बदौलत दूसरी पारी में कुल 416 रनों की विशाल बढ़त बना ली थी। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ए ने बिना विकेट खोए 25 रन बनाए थे और उन्हें जीत के लिए अभी भी रविवार को मैच के आखिरी दिन 392 रन की जरूरत होगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
जुरेल इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी भारत के विकेटकीपर थे, जब ऋषभ पंत इंग्लैंड दौर में लगी पैर की चोट से उबर रहे थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत की वापसी के बावजूद, जुरेल की इन दो शतकीय पारियों ने चयनकर्ताओं को एक मुश्किल सोच में डाल दिया है कि उन्हें कोलकाता और गुवाहाटी में होने वाले इन दो टेस्ट मैचों के लिए कैसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए।