IND vs ZIM 1st T20I: ध्रुव जुरेल या जितेश शर्मा... कौन होगा इंडिया का विकेटकीपर? Sanju Samson नहीं हैं टीम में शामिल

Updated: Sat, Jul 06 2024 12:43 IST
Dhruv Jurel or Jitesh Sharma, IND vs ZIM 1st T20I

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी जानी है जिसका पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 6 जुलाई, 2024 को होगा। इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में कौन विकेटकीपिंग करेगा। आपको बता दें कि संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में भी टीम के पास एक नहीं बल्कि दो विकेटकीपिंग के ऑप्शन मौजूद हैं।

क्या फौजी के लड़के को मिलेगी जगह

जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया गया था तब टीम में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया था। लेकिन बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया फंस गई जिसके कारण संजू सैमसन पहले दो टी20 मैचों से बाहर हो गए और उनकी जगह टीम में बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा को शामिल किया गया।

जितेश शर्मा इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं, वहीं ध्रुव जुरेल ने इंडिया के लिए अब तक सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला है। ऐसे में ये बता पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है कि संजू की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस पर आखिरी फैसला कैप्टन शुभमन गिल लेंगे। लेकिन आपको बता दें कि अनुभव के हिसाब से जितेश शर्मा को ये मौका मिल सकता है। उन्होंने इंडिया के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं। वहीं बात करें अगर टीम सेलेक्शन की तो संजू के अलावा पहले सिर्फ ध्रुव को ही टीम में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था। ऐसे में संजू सैमसन के बाद वो ही विकेटकीपर के ऑप्शन थे। ऐसे में ये भी हो सकता है कि फौजी के लड़के पर गिल भरोसा जताए और वो टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी करें। ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों में 63 की औसत से 190 रन ठोके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें