Dhruv Jurel ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में अब तक नहीं हारा है एक भी मैच

Updated: Tue, Aug 05 2025 22:06 IST
Image Source: Google

Dhruv Jurel Record:भारत के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अब तक किसी भारतीय क्रिकेटर के नाम नहीं था। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में भी उन्होंने अहम मौकों पर शानदार विकेटकीपिंग से टीम की जीत में योगदान दिया।

यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने सोमवार को ओवल टेस्ट में उतरते ही भारतीय क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 23 साल के जुरेल अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इनमें टीम इंडिया को हर बार जीत मिली है। यानी टेस्ट करियर में वह अब तक अपराजित रहे हैं।

यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी ने बनाया है। विश्व क्रिकेट में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर एल्डिन बैप्टिस्ट के नाम है, जिन्होंने 1983 से 1990 के बीच 10 टेस्ट खेले और कभी हार का सामना नहीं किया।

जुरेल का टेस्ट सफर भी काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में डेब्यू किया था, जब ऋषभ पंत चोट के चलते बाहर थे। उस सीरीज़ में उन्होंने चार पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए, लेकिन पंत की वापसी के बाद टीम से बाहर हो गए।

2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में उन्हें फिर मौका मिला, लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। इंग्लैंड दौरे पर भी उनका रोल उतार-चढ़ाव भरा रहा पंत की चोट के चलते पांचवें टेस्ट में उन्हें मौका मिला, जहां उन्होंने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें विकेट कीपिंग तो, विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन सीरीज़ के दौरान कभी-कभी अस्थिर रहा, लेकिन ओवल टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने मुश्किल हालात में शानदार कीपिंग करते हुए एक भी बाय रन नहीं जाने दिया और भारत को 6 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें