T20 World Cup FINAL में हार रही थी टीम इंडिया, फिर Dhruv Jurel ने पढ़ दिया टोटका; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 06 2024 12:47 IST
T20 World Cup FINAL में हार रही थी टीम इंडिया, फिर Dhruv Jurel ने पढ़ दिया टोटका; देखें VIDEO (Dhurv Jurel)

इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल बारबाडोस में खेला गया जिसे इंडियन टीम (Indian Team) ने 7 विकेट से जीता। हालांकि इस मैच के दौरान एक समय ऐसा था जब साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम जीत के काफी नज़दीक दिख रही थी और हेनरिक क्लासेन गज़ब की बैटिंग कर रहे थे। इसी बीच सभी इंडियन क्रिकेट फैंस काफी परेशान हो गए थे जिसमें से एक टीम इंडिया के यंग विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी थे।

ध्रुव जुरेल ने खुद ये खुलासा किया है कि फाइनल में इंडिया के हाथ से मैच निकलता देख वो काफी निराश हो गए थे जिस वजह से उन्होंने वो किया जो शायद कोई भी इंडियन फैंस नहीं करना चाहेगा। जी हां, यहां ध्रुव जुरेल ने ना चाहते हुए भी साउथ अफ्रीका को सपोर्ट करना शुरू कर दिया था जिसके पीछे एक बड़ी वजह है।

दरअसल, ध्रुव जुरेल का कहना है कि जब वो इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे तो वो हारने लगी। इसलिए उन्होंने सोचा कि वो साउथ अफ्रीका को सपोर्ट करते हैं ताकि इंडिया नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका हारने लगे। गजब की बात ये है कि ध्रुव का ये टोटका काम भी आ गया।बीसीसीआई ने ध्रुव का एक वीडियो साझा किया है जिसमें खुद ध्रुव इसके बार में बताते दिखे।

उन्होंने कहा, 'मैं बोल रहा था कि इंडिया जीते तो साउथ अफ्रीका जीतने लगी। तब मैंने क्या किया कि मैंने बोला कि साउथ अफ्रीका जीते। वो भी उल्टा हो गया। फिर मैं बार-बार बोलता रहा कि साउथ अफ्रीका जीते साउथ अफ्रीका जीते। फिर जब इंडिया जीती तो मैंने किसी बच्चे की तरह जश्न मनाया।'

टी20I में डेब्यू कर सकते हैं ध्रुव जुरेल

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

गौरतलब है कि ध्रुल जुरेल को इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। वो हरारे में होने वाले पहले टी20 मैच के साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने अब तक भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बैट से 63 की औसत से 190 रन निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें