वेंकटेश अय्यर को KKR ने कर दिया बर्बाद? RCB कोच बोले– हमारे साथ होते तो छा जाते; VIDEO

Updated: Thu, Jun 05 2025 21:35 IST
Image Source: X

IPL 2025 जीतने के बाद RCB कोच एंडी फ्लावर का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने वेंकटेश अय्यर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर अय्यर उनकी टीम का हिस्सा होते, तो उनका सीज़न कुछ और ही होता। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टीम वेंकटेश अय्यर को लेकर काफी सीरियस थी और उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहती थी। 

RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीतने के कुछ दिन बाद अब हेड कोच एंडी फ्लावर का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। वीडियो में फ्लावर ने बताया कि टीम वेंकटेश अय्यर को लेकर काफी सीरियस थी और उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने की पूरी कोशिश की गई थी।

वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ₹23.75 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदे गए इस ऑलराउंडर ने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी।

फ्लावर ने कहा, “हम वेंकी को बहुत पसंद करते हैं, इसलिए हम उन्हें लेने के लिए पूरी ताकत से गए थे। हमें एक मज़बूत इंडियन कोर चाहिए था और खासकर टॉप ऑर्डर में एक लेफ्ट-हैंडर की जरूरत थी। अगर वो हमारे लिए खेलते तो मुझे लगता है उनका सीज़न काफी अच्छा जाता।”

VIDEO:

RCB के लिए यह जीत बेहद खास रही। 18 साल बाद टीम को पहली बार IPL ट्रॉफी मिली और विराट कोहली के लिए यह पल बेहद भावुक था, जो तीन फाइनल हार चुके थे। फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 190 रन डिफेंड करना आसान नहीं था, लेकिन RCB के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर महत्वपुर्ण 2 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।

RCB की जीत के बाद अब वेंकटेश अय्यर को लेकर कोच का यह बयान चर्चा में है, जिससे साफ है कि अगर कोलकाता वेंकटेश अय्यर को अगले सीजन रिलीज करती है तो RCB की नजरें जरुर उनको अपनी टीम में शामिल करने पर होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें