रायपुर में 2 आईपीएल मैचों की टिकट दरों में अंतर

Updated: Tue, Apr 26 2016 21:33 IST

रायपुर, 26 अप्रैल । छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 20 और 22 मई को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के मैचों के लिए टिकट दर तय कर दिए गए हैं। इन दो मैचों के लिए टिकटों की दरें अलग-अलग होंगी। इन दोनों मैचों के लिए आठ वर्गो में टिकटों के दाम तय किए गए हैं, जिसमें 'लोवर', 'अपर', 'साउथ अपर-लोवर' और 'नॉर्थ अपर-लोवर' भी शामिल हैं।

आईपीएल मैचों में सबसे कम कीमत की टिकट 600 रुपये की है तो सबसे महंगी 15,999 रुपये की है। पिछले बार के मुकाबले टिकटों के दाम इस बार कम हैं।
इन मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन के जरिए बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। वहीं काउंटर टिकट एक सप्ताह के बाद बिकने शुरू होंगे।

छत्तीसगढ़ को इस बार दो मैचों की मेजबानी मिली है। इसमें पहला मैच 20 मई को दिल्ली डेयर डेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। इस मैच के लिए इसके टिकटों की दर 600 रुपये ('अपर'), 900 रुपये ('लोवर'), 1749 रुपये ('साउथ अपर-लोवर '), 1800 रूपये ('नॉर्थ अपर-लोवर'), 6500 रुपये ('साउथ प्रीमियम'), 8500 रुपये ('सिल्वर'), 10,000 रूपये ('प्लेटिनम')और 14,000 रुपये ('कॉपोरेट बॉक्स') होंगे।

दिल्ली डेयर डेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच 22 मई को होने वाले दूसरे मैच के लिए टिकटों की दर अपर 700 रुपये ('अपर'), 1099 रुपये ('लोवर'), 2200 रुपये ('साउथ अपर-लोवर '), 2300 रुपये ('नॉर्थ अपर-लोवर'), 7250 रुपये ('साउथ प्रीमियम'), 10,000 रुपये ('सिल्वर'), 14,000 रुपये ('प्लेटिनम') और 15,999 रुपये ('कॉपोरेट बॉक्स') होंगे।

यह दोनों मैच रात 8 बजे शुरू होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रायपुर स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ में वृद्धि होने के आसार हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें