न्यूजीलैंड टीम से अलग होंगे गेंदबाजी कोच दमित्री मास्कारेन्हास

Updated: Fri, Jan 29 2016 13:27 IST

वेलिंग्टन, 29 जनवरी | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच दमित्री मास्कारेन्हास ने पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड निवासी मास्कारेनहास फरवरी में आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद कीवी टीम का साथ छोड़ देंगे। मास्कारेनहास ने 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद पदत्याग करने वाले शेन बांड के बाद गेंदबाजी कोच पद सम्भाला था।

मास्कारेनहास ने कहा कि लम्बे समय से घर से दूर रहने कारण वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं और इसी कारण उन्होंने घर लौटने का फैसला किया है। मास्कारेनहास ने साथ ही यह भी कहा कि अगले 12 महीने अंतराष्ट्रीय टीमों के लिए काफी व्यस्त हैं और इसे देखते हुए उनके जैसे सपोर्ट स्टाफ के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि उसने नए गेंदबाजी कोच की तलाश शुरू कर दी है और उसे उम्मीद है कि मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप तक उसकी तलाश पूरी हो जाएगी। एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर मास्कारेनहास ने इंग्लैंड के लिए 34 मैच खेले। इसके अलावा वह 195 प्रथम श्रेणी मैचों में भी खेले, जिनमें से अधिकांश् उनके काउंटी हैम्पशायर के लिए खेले हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें