2nd Test: दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ते हुए सनथ जयसूर्या के इस बड़े रिकॉर्ड को पछाड़ा

Updated: Sun, Sep 01 2024 19:04 IST
Image Source: Google

लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए सनथ जयसूर्या के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है।

दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 129 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। करुणारत्ने अब टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए है। करुणारत्ने सिर्फ कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज से पीछे हैं। मैथ्यूज अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है। 

श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर कुमार संगाकारा है। उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 57.40 की औसत से 12,400 रन बनाये, जिसमें 38 शतक और 52 अर्द्धशतक शामिल हैं। दूसरे स्थान पर काबिज महेला जयवर्धने 149 टेस्ट मैचों में 49.85 की औसत से 11,814 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर काबिज मैथ्यूज ने 111 टेस्ट मैच में 7731* रन बनाये है। वो लॉर्ड्स में खेल रहे है और ये आंकड़ा अभी बढ़ेगा। चौथे स्थान पर काबिज करुणारत्ने ने 93 टेस्ट में 40.88 की औसत से 6990 रन बनाये है। टेस्ट में उन्होंने 16 शतक और 38 अर्धशतक जड़े है। 

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड पहली पारी में 102 ओवर में 427 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका पहली पारी में 55.3 ओवर में 196 के स्कोर पर सिमट गया। ग्लैंड की दूसरी पारी 54.3 ओवर में 251 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 483 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 56 ओवर में 4 विकेट  खोकर 163 रन था। ये बढ़ रहा है। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें