VIDEO : शास्त्री बोले- डीके 6,4 थैंक्यू वेरी मच, फिर कार्तिक ने दिया EPIC जवाब

Updated: Sat, Sep 24 2022 13:51 IST
Image Source: Google

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में मजबूत वापसी करते हुए विश्व चैंपियन कंगारू टीम को छह विकेट से हरा दिया। बारिश के चलते इस मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया था।रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद कंगारू टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 90 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत ने चार गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। 

भारत के लिए रोहित शर्मा 20 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डेनियल सैम्स के अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। भारत को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे तब दिनेश कार्तिक ने सैम्स की पहली गेंद पर फाइन लेग की तरफ छक्का लगा दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर, कार्तिक ने धीमी शॉर्ट-पिच गेंद का इंतजार किया और डीप मिडविकेट बाउंड्री की तरफ चौका लगाकर जीत पक्की कर दी।

भारत को जीत दिलाने के बाद डीके हीरो बन चुके थे लेकिन मज़ा तब आया जब पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनका इंटरव्यू किया और जोशीले अंदाज़ में उनका धन्यवाद किया। शास्त्री ने डीके से सवाल पूछते हुए कहा, "आसान मैच, डीके। 2 बॉल्स, पीस ऑफ केक। 6, 4, बहुत-बहुत धन्यवाद।"

शास्त्री के इस कमेंट पर कार्तिक ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। डीके ने अपने जवाब में कहा, "आप ही हैं जिन्होंने मुझे ये कहना सिखाया, ये कभी आसान खेल नहीं है, रवि भाई! प्लीज़ उस पर वापस मत जाओ। ये एक कठिन खेल है, आप जानते हैं कि ये कैसा है!"

Also Read: Live Cricket Scorecard

इन दोनों के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें