VIDEO : दिनेश कार्तिक बने बड़े भाई, पंत को सिखाए बैटिंग के गुर

Updated: Mon, Oct 17 2022 13:29 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में 6 रन से जीत हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर लिया है। इस मैच में ऋषभ पंत से पहले दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया और कार्तिक ने एक बार फिर लंबी पारी बेशक नहीं खेली लेकिन उनकी छोटी सी पारी में वो आत्मविश्वास था जो फैंस देखना चाहते थे। ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में अगर आपको पंत से पहले कार्तिक प्लेइंग इलेवन में दिखें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। 

कार्तिक और पंत के बीच रिश्ता भी भाईयों जैसा है ना कि प्रतिद्वंदी वाला और इस बात का प्रमाण एक वीडियो भी दे रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत और कार्तिक मैदान पर एक-दूसरे से लंबी बातचीत कर रहे हैं और इस दौरान कार्तिक एक बड़े भाई की तरह पंत को बैटिंग के गुर भी सिखाते हुए दिखे।

खेल पत्रकार विमल कुमार द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कार्तिक शैडो बैटिंग करते और पंत को समझाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों पिच की ओर चल पड़े जहां कार्तिक ने पंत को बल्लेबाजी के टिप्स दिए। कार्तिक और पंत के बीच अच्छी दोस्ती है, लेकिन दोनों टीम में एक ही स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए किसे मौका दिया जाता है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

पंत और कार्तिक के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार दिया जा रहा है और फैंस कार्तिक की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, अगर पहले प्रैक्टिस मैच की बात करें तो एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ये मैच जीतती हुई दिख रही थी लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाजों ने 19वें और 20वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और कंगारू टीम को 6 रन से हराने में अहम भूमिका निभाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें