सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर के लिए डेढ़-डेढ़ लाख खर्च करेंगे उनके फैन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली,18 फरवरी (CRICKETNMORE) । सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट को अलविदा कहे लगभग 15 महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन न अभी तक उनका अंदाज़ बदला है, न उनके फैन्स का उन्हें लेकर नशा कम हुआ है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के दौरान सिडनी के एक नामी रेस्तरां ने सचिन के साथ डिनर के आयोजन का प्रस्ताव भेजा, तो इसके लिए फैन्स का तांता लग गया है, जबकि यह डिनर कतई सस्ता नहीं है, क्योंकि इसके लिए आपको 3,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर या लगभग डेढ़ लाख रुपये की रकम अदा करनी होगी।

इस खास डिनर का हिस्सा बनने का मौका सिर्फ 60 लोगों को मिल पाएगा, लेकिन ज़्यादातर सीट बुक हो चुकी हैं। डिनर के लिए आठ लोगों को एक टेबल के गिर्द बैठने का मौका मिलेगा, और इस दौरान शानदार वाइन के साथ मीठा भी परोसा जाएगा। इस एक्सक्लूसिव डिनर के दौरान एक आयोजक सचिन को सभी मेहमानों से मिलाएगा। यानि, स्वादिष्ट खाने के साथ क्रिकेट की बातें हो सकेंगी, और सचिन इंटरव्यू की तरह सवालों के जवाब भी देंगे। सचिन की टेबल पर बैठे करीब दर्जन-भर लोग इस मौके पर ज़ाहिर तौर पर सेल्फी लेना भी नहीं भूलेंगे।

सचिन तेंदुलकर इस मौके पर अपने चाहने वालों को ऑटोग्राफ भी देंगे, और उनकी ऑटोबायोग्राफी भी बांटी जाएगी। कार्यक्रम से इकट्ठा होने वाली रकम सचिन के फाउंडेशन के काम आएगी। डिनर का आयोजन भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के बाद 26 फरवरी को किया जाएगा, और माना जा रहा है कि ऐसे ही एक और डिनर का आयोजन वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के आसपास अगले महीने भी किया जा सकेगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें